Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्मा, 3 अरेस्ट

0

देश की राजधानी दिल्ली में नकली घरेलू सामान बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 20 लाख रुपये के नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं.

जानकारी के अनुसार, ये गिरोह बड़े पैमाने पर ऑल आउट अल्ट्रा, गुड नाइट रिफिल, गोदरेज हिट और गोदरेज साबुन जैसे रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान की नकली पैकिंग कर बाजार में बेच रहा था. पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि रोहिणी इलाके में नकली सामान बनाने और बेचने का काम चल रहा है.

सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने की छापेमारी

इस सूचना के मिलने के बाद बीते 27 अगस्त को पुलिस टीम ने छापा मारा. पुलिस टीम द्वारा मौके से गोदाम मालिक अंकित मित्तल को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से काफी तादात में नकली सामान मिला. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके दो साथियों हैप्पी गोयल और नरेश सिंह को भी दबोच लिया.

भारी मात्रा में नकली सामान और पैकिंग मशीनें जब्त

बताया जा रहा है कि ये दोनों भी नकली प्रोडक्ट बनाने और सप्लाई करने के काम में शामिल थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली सामान और पैकिंग मशीनें जब्त कीं. जब्त सामान में 5220 नकली गोदरेज साबुन, 3500 नकली ऑल आउट अल्ट्रा, 2160 गुड नाइट लिक्विड रिफिल, सैकड़ों की संख्या में नकली हिट स्प्रे के पैक, पैकिंग मशीन और मिक्सिंग सामग्री शामिल है.

वहीं क्राइम ब्रांच की ओर से बताया कि यह कार्रवाई कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर की गई. सभी सामान की जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि ये नकली हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.