
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आने वाले घंसौर में पहाड़ी गांव के पास सुखकुम गांव से घंसौर जा रहे दो बाइक सवार युवक बैल से टकरा गए। इस हादसे में सेवक राम और नारायण चोरे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घंसौर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
घंसौर थाना पुलिस का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे के कारण की जांच की जा रही है और लगातार लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की भी अपील की जा रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही से वाहन चलाते हैं जिससे इस तरह के हादसे होते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.