Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

यहां से चले जाओ वरना जिंदा निकलना भारी पड़ेगा… अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को दी थी ये धमकी

दिल्ली अक्सर ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान की सियासी ठसक देखती है. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब पुलिस एक शातिर अपराधी को पकड़ने गई थी. पुलिस हत्या की कोशिश मामले में फरार आरोपी शाबाज खान को पकड़ने गई थी. इस दौरान विधायक अमानतुल्लाह बीच में आ गए और शाबाज फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अब ये जानकारी सामने आ रही है कि विधायक ने पुलिस को धमकाया भी था. कहा था, हमारी आवाज पर इतने लोग यहां जमा हो जाएंगे कि तुम लोगों का पता भी नहीं चलेगा कि कहां गए. ये इलाका हमारा है. यहां से चले जाओ वरना जिंदा निकलना भारी पड़ेगा.

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है, क्राइम ब्रांच की टीम एक अपराधी को पकड़ने गई थी. उसी दौरान अमानतुल्लाह खान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपराधी को वहां से भगा दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. अमानतुल्लाह खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ कई धाराएं लगाई हैं.

पुलिस ने अमानतुल्लाह पर दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई है क्योंकि अमानतुल्लाह ने भीड़ इकट्ठा की थी. साथ ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश के लिए पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2) लगाई है. बीएनएस की धारा 190 भी लगाई है. कई धाराएं गैरजमानती हैं.

क्या है पूरा मामला?

विधायक पर जिस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, उसका कनेक्शन शाबाज खान से है. दरअसल, पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरोपी शाबाज को पकड़ने के लिए जामिया में ऑपरेशन चलाया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया. इसी दौरान अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उसे पकड़ने पर सवाल खड़े किए और वहां तनाव पैदा हो गया.

इतना ही नहीं पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई. इसी बीच मौका पाकर शाबाज वहां से फरार हो गया. उसके फरार होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. उसकी तलाश की जा रही है. इसी मामले में अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों के खिलाफ भी सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर की है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.