Logo
ब्रेकिंग
रामपुर सब स्टेशन का किसानों ने किया घेराव, बिजली कटौती और लापरवाही के खिलाफ फूटा आक्रोश Accident: बैतूल में बाइक सवार छात्रों को पिक अप ने टक्कर मारी,मौत,दो घायल Jwar scam: ज्वार खरीदी में बटाईदारों की जांच ठंडी, प्रशासन की सजगता से टला 60 करोड़ का घोटाला Cold wave:बैतूल में बढ़ी ठंड:तीन दिन में चार डिग्री गिरा पारा,आज 9 डिग्री तापमान दर्ज अब चोर मोबाइल,GPS नेटवर्क को जाम करने लगे,बैतूल में जैमर के साथ चोरी का प्रयास राहुल गांधी को भेंट की दीपाली ने अनोखी पेंटिंग,मिली सराहना बैतूल में आल इंडिया विमेंस क्रिकेट लीग शुरू,मंत्री कृष्णा गौर ने किया शुभारंभ दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत बैतूल-इंदौर हाईवे पर स्कॉर्पियो रेलिंग से टकराई, आर पार चीर दिया डिवाइडर ,तीन लोग घायल चार दिन में 8 डिग्री गिरा तापमान, बैतूल में ठंड ने दी दस्तक
Header Ad

मुंह में गुटखा दबाकर कनपुरिया युवक ने दिया ऐसा जवाब, नाराज हुए डीएम; अब 100 गुना भरना होगा जुर्माना

उत्तर प्रदेश का कानपुर को पान मसाला और गुटखे के लिए प्रसिद्ध है. ज्यादातर गुटखे के ब्रांड यही से निकले हैं. लेकिन जब से नए डीएम साहब ने शहर का चार्ज संभाला है, तब से गुटखे के खिलाफ उनकी मुहिम चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने कई बार लोगों को गुटखे के बारे में नसीहत दी है. शनिवार को भी एक नजारा देखने को मिला, जब एक व्यक्ति को गुटखा खाना महंगा पड़ गया.

शनिवार को समाधान दिवस चल रहा था. कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह समाधान दिवस के लिए शिवराजपुर गए हुए थे. वहां पर जनता अपनी समस्याएं बता रही थी और उनका समाधान किया जा रहा था. क्षेत्र के सभी आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. उसी दौरान जन सुनवाई के समय एक व्यक्ति देवेंद्र पांडे भी पहुंचा हुआ था. बात करते समय डीएम ने देखा कि देवेंद्र पांडे ने गुटखा खाया हुआ है और इस वजह से वो ठीक से बोल भी नहीं पा रहा.

नाराज हुए डीएम

नसीहत देते हुए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्ति से पूछा कि तुम गुटखा खाकर कैसे आए हो. उन्होंने कहा कि गुटखा वैसे भी सेहत के लिए नुकसानदायक है और सरकारी जगहों पर गुटखा खाना कानून के खिलाफ है. डीएम की बात का देवेंद्र पांडे के पास कोई जवाब नहीं था. डीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को आदेश दिया कि देवेंद्र पांडे का 200 रुपए का जुर्माना किया जाए और उसकी रसीद भी उसको दी जाए.

युवक पर लगाया जुर्माना

डीएम का यह आदेश शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग कहते दिखाई दिए कि दो रुपये के गुटखे के लिए 200 रुपये का जुर्माना भरा, मतलब कि गुटखे की कीमत से 100 गुना जुर्माना.इससे पहले भी कुछ दिनों पहले जनता दरबार के दौरान एक व्यक्ति अपनी समस्या लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा था. उसने भी गुटखा खाया हुआ था. तब डीएम ने उससे गुटखा और पान मसाला ना खाने का शपथ पत्र लिखवा लिया था. उसमें व्यक्ति की पत्नी ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर भी किए थे। तब सम्बन्धित व्यक्ति ने कभी भी गुटखा ना खाने की कसम खाई थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.