Logo
ब्रेकिंग
रामपुर सब स्टेशन का किसानों ने किया घेराव, बिजली कटौती और लापरवाही के खिलाफ फूटा आक्रोश Accident: बैतूल में बाइक सवार छात्रों को पिक अप ने टक्कर मारी,मौत,दो घायल Jwar scam: ज्वार खरीदी में बटाईदारों की जांच ठंडी, प्रशासन की सजगता से टला 60 करोड़ का घोटाला Cold wave:बैतूल में बढ़ी ठंड:तीन दिन में चार डिग्री गिरा पारा,आज 9 डिग्री तापमान दर्ज अब चोर मोबाइल,GPS नेटवर्क को जाम करने लगे,बैतूल में जैमर के साथ चोरी का प्रयास राहुल गांधी को भेंट की दीपाली ने अनोखी पेंटिंग,मिली सराहना बैतूल में आल इंडिया विमेंस क्रिकेट लीग शुरू,मंत्री कृष्णा गौर ने किया शुभारंभ दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत बैतूल-इंदौर हाईवे पर स्कॉर्पियो रेलिंग से टकराई, आर पार चीर दिया डिवाइडर ,तीन लोग घायल चार दिन में 8 डिग्री गिरा तापमान, बैतूल में ठंड ने दी दस्तक
Header Ad

इंदौर में सुरक्षा गार्ड ने सेल्समैन को मारी गोली, इस बात को लेकर था नाराज

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ज्वेलरी शोरूम के गार्ड ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिस में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है , मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर बंदूक भी जब्त कर ली है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के सपना संगीता रोड़ स्थित तनिष्क शोरूम का है। जहां प्रमोद पांडे ने शोरम में सेल्समेन का काम करने वाले संजय पर फायर कर दिया था।

जिस में संजय घायल हो गया प्रमोद और संजय का झगड़ा हुआ था। प्रमोद ड्यूटी के दौरान सो रहा था, तभी संजय ने सोते हुए गार्ड का फोटो ऑफिस के ग्रुप पर डाल दिया। जिस से प्रमोद नाराज हो गया था। इस पूरे मामले में एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया की प्रमोद 6 साल से वहीं काम कर रहा है।

रात में गार्ड सो गया था। जिसके बाद संजय ने फोटो खींचकर ग्रुप पर डाल दिया था। जिससे वह नाराज हो गया और गोली मार दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गार्ड को पकड़ लिया है और बंदूक भी जब्त कर ली है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.