Logo
ब्रेकिंग
बैतूल: डेम में डूबने से 40 वर्षीय राजमिस्त्री की मौत, कारणों की जांच जारी वन ग्राम कुप्पा में खेतों में गिरे बम,ग्रामीणों में दहशत संजय सरदार यादव बने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह इवने प्रदेश महासचिव निर्वाचित, युवक का... कमिश्नर ने जांची मंडी की व्यवस्थाएं,भावांतर खरीद का जायजा लिया आमला कोर्ट में एडीजे तपेश कुमार दुबे का निधन । ट्रेवल विजिट के दौरान हार्ट अटैक आया मां माचना जयंती पर दीपदान कार्यक्रम, मंत्री उइके बोले – माचना नदी का जल और तट रहे स्वच्छ* पूर्व विधायक मंगलसिंह का वीडियो वायरल। युवकों से हुई कहा सुनी आमला में नाबालिग के अपहरण की झूठी निकली कहानी,छात्र ने रचा ड्रामा बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 5 की मौत, कई घायल कल चुनरी यात्रा के दौरान भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध, पूर्व विधायक निलय डागा करेंगे यात्रा का नेतृ...
Header Ad

GIS-2025 से पहले CM मोहन ने जताई खुशी, बोले- माहौल सकारात्मक, 30 हजार से ज्यादा लोग करवा चुके रजिस्ट्रेशन

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 24 और 25 फरवरी को होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन'(जीआईएस) के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि पिछले एक साल में किए गए सात क्षेत्रीय निवशेक सम्मेलनों से एक रिदम बन गया है और जीआईएस को लेकर माहौल सकारात्मक है।

डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि पिछले एक साल में सिर्फ लोकसभा चुनाव का साढ़े तीन महीने का समय छोड़कर सरकार ने औसतन हर महीने क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलन किए हैं। हर क्षेत्र में सम्मेलन करने से बहुत सकारात्मक माहौल बना है, उसका बहुत लाभ मिला है। अब तक सात निवेशक सम्मेलन हुए हैं। ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम और उज्जैन के बाद अब भोपाल में वैश्विक सम्मेलन कर रहे हैं। इससे एक‘रिदम’बना है और लोग आकर्षित हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सम्मेलनों से ही चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आ गया है और तीन लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर आ गए हैं। अब वैश्विक सम्मेलन के लिए यूके, जापान, जर्मनी के अलावा अपने देश के कई अन्य राज्यों में भी सरकार ने संपर्क किया है।

डॉ यादव ने कहा कि जीआईएस के लिए अब तक 30 हजार से ज्यादा का पंजीयन हो चुका है और 18 हजार से ज्यादा लोगों ने पुष्टि भी कर दी है। ये बेहद सकारात्मक है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.