Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा गांव में पसरा मातम

0

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में बेहटा गांव है. यह गांव शहर से लगभग 20 किमी की दूरी पर है. रविवार को यह गांव धमाकों की गूंज से थर्रा गया. दोपहर लगभग 12 बजे गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अब भी मलबे में दबे हैं. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह सब कुछ सामान्य था, तभी लगभग दोपहर 12 बजे अचानक जोर-जोर से धमाकों की आवाज आने लगी. गांव वाले घबराकर घरों से बाहर निकल आए. पटाखा फैक्ट्री में आग लगी हुई थी और लगातार विस्फोट हो रहे थे. धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई. फैक्ट्री का आधा हिस्सा पूरी तरह ढह गया और आसपास का इलाका धुएं से भर गया. अब भी फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही हैं.

चार लोगों की मौके पर मौत

इस हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारों में भी दरारें आ गईं. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक आलम, उसकी पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है.

बचाव दल जुटा मलबा हटाने में

धमाके के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और आग बुझाने का प्रयास किया. थोड़ी देर में दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस बल भी पहुंच गए. एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. मलबे में कई मजदूरों और कर्मचारियों के दबे होने की आशंका है. बचाव दल मलबा हटाने का काम कर रहा है.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम योगी ने प्रशासन को राहत-बचाव कार्य तेज करने और मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात करने का आदेश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, मुन्ना के नाम का विस्फोटक का लाइसेंस था. मुन्ना के मृत्यु के पश्चात उसके बेटे बारिश के नाम लाइसेंस ट्रांसफर हुआ था.मुन्ना की पत्नी खातून के नाम पर भी लाइसेंस था.पूरे मामले की जांच की जा रही है.बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है.एक ही मकान में मुन्ना व आलम का परिवार संयुक्त रूप से रहता था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. एक अधिकारी ने कहा किजिस किसी की लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस भीषण हादसे ने बेहटा गांव को दहला दिया है. गांव के लोग अभी भी सदमे में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.