Logo
ब्रेकिंग
बैतूल: डेम में डूबने से 40 वर्षीय राजमिस्त्री की मौत, कारणों की जांच जारी वन ग्राम कुप्पा में खेतों में गिरे बम,ग्रामीणों में दहशत संजय सरदार यादव बने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह इवने प्रदेश महासचिव निर्वाचित, युवक का... कमिश्नर ने जांची मंडी की व्यवस्थाएं,भावांतर खरीद का जायजा लिया आमला कोर्ट में एडीजे तपेश कुमार दुबे का निधन । ट्रेवल विजिट के दौरान हार्ट अटैक आया मां माचना जयंती पर दीपदान कार्यक्रम, मंत्री उइके बोले – माचना नदी का जल और तट रहे स्वच्छ* पूर्व विधायक मंगलसिंह का वीडियो वायरल। युवकों से हुई कहा सुनी आमला में नाबालिग के अपहरण की झूठी निकली कहानी,छात्र ने रचा ड्रामा बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 5 की मौत, कई घायल कल चुनरी यात्रा के दौरान भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध, पूर्व विधायक निलय डागा करेंगे यात्रा का नेतृ...
Header Ad

महाशिवरात्रि पर इन चीजों का करें दान, नहीं होगी धन-धान्य की कमी!

 हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव का पूजन और व्रत किया जाता है. इस दिन भगवान शिव का पूजन और व्रत करने से जीवन में खुशहाली आती है और दुख दूर हो जाते हैं. इस दिन दान-पुण्य का भी बहुत महत्व है.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार…

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के पूजन और व्रत के साथ-साथ दान भी किया जाता है. महाशिवरात्रि के दिन कुछ चीजों काा दान करने से भगवान शिव बबुत प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. इस दिन दान करने से घर में अन्न-धन की कोई कमी नहीं होती. आइए जानते हैं इस दिन किन चिजों का दान करना चाहिए.

कब है महाशिवरात्रि

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर हो रही है. वहीं 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर इस तिथि का समापन हो जाएगा. ऐसे में इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन इसका व्रत रखा जाएगा.

इन चीजों का करें दान

वस्त्रों का दान- महाशिवरात्रि के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को वस्त्रों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन वस्त्रों का दान करने से आर्थिक हालात अच्छे होते हैं. घर में धन आता है.

जल का दान- महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाता है. इस दिन जल पिलाने से पुण्य मिलता है. शास्त्रों में जल पिलाना और उसका दान बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.

घी का दान- महाशिवरात्रि के दिन गाय के दूध से बने घी का दान करना चाहिए. मान्यता है कि इससे घर की दरिद्रता दूर हो जाती है. साथ ही ज्ञान-बुद्धि प्राप्त होती है.

कच्चे दूध का दान- महाशिवरात्रि के दिन गाय का कच्चे दूध दान करना चाहिए. इस दिन कच्चा दूध का दान करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसके दान से कुंडली में चंद्रमा को भी मजबूती मिलती है.

काले तिल का दान- महाशिवरात्रि के दिन काले तिल का दान अवश्य करना चाहिए. माना जाता है कि इससे पृत दोष से परेशान लोगों को राहत मिल जाती है. साथ ही इस दिन काले तिल का दान करने से शनि दोष समाप्त हो जाता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.