Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

खेत में बेहोश कांस्टेबल, कार में पत्नी का शव, पास पड़ा मिला इंजेक्शन…हैरान कर देगी बरेली की ये कहानी

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पीएसी जवान खेत में बेहोश मिला, जबकि उसकी पत्नी कार में मृत अवस्था में पाई गई. घटना बिथरी चैनपुर इलाके की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल से बरामद सिरिंज व इंजेक्शन की जांच कर रही है. सिपाही अपनी पत्नी को कार से दवा दिलाने के लिए घर निकला था. कुछ समय बाद सिपाही ने अपने साथ के सिपाहियों को फोन पर जानकारी दी थी कि उसे बदमाशों ने घेर लिया है.

रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के सिहारी के रहने वाले रवि कुमार बरेली में आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे. वे बरेली में सरकारी आवास में अपनी 28 वर्षीय पत्नी मीनू और चार साल की बेटी के साथ रहते थे. शनिवार दोपहर वे पत्नी को दवा दिलाने के लिए कार से निकले थे. दोपहर लगभग एक बजे उन्होंने अपने साथी सिपाही संजय को फोन करके बताया कि फरीदापुर मंदिर के पास चार-पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर रहे हैं.

खेत में रवि बेहोश मिला

संजय अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि रवि की कार सड़क किनारे खड़ी थी और पत्नी मीनू कार की आगे की सीट पर बेहोश पड़ी थीं. संजय ने कुछ दूर यूकेलिप्टस के खेत में रवि को भी बेहोश पड़ा पाया. उन्होंने तुरंत रवि को उठाया और कार तक लाकर अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने जांच के बाद मीनू को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की जांच और संदिग्ध फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कार से सिरिंज व इंजेक्शन बरामद किया. पुलिस इन चीजों की जांच कर रही है कि कहीं यह घटना आत्महत्या या कोई साजिश तो नहीं है. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल सिपाही रवि ठीक से बयान नहीं दे पा रहा है. उसकी बताई गई कहानी संदेह के घेरे में है. पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

जानिए क्या कहा परिवार और पड़ोसियों ने?

रवि और मीनू की शादी कुछ साल पहले हुई थी. उनके परिवार और पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों के बीच कोई बड़ी अनबन की खबर नहीं थी. लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह सच में कोई अपराधियों द्वारा की गई वारदात है या फिर इसके पीछे कोई और ही साजिश है. पुलिस ने रवि का मेडिकल टेस्ट कराया है और मामले से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है. मीनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

पुलिस रवि के बयान और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं यह मामला कई संदेहों से घिरा हुआ है और पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा का कहना है कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. सिपाही अभी कुछ सही ढंग से नहीं बता पा रहा. उसने जो घटनाक्रम बताया है वह संदिग्ध है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.