Logo
ब्रेकिंग
रामपुर सब स्टेशन का किसानों ने किया घेराव, बिजली कटौती और लापरवाही के खिलाफ फूटा आक्रोश Accident: बैतूल में बाइक सवार छात्रों को पिक अप ने टक्कर मारी,मौत,दो घायल Jwar scam: ज्वार खरीदी में बटाईदारों की जांच ठंडी, प्रशासन की सजगता से टला 60 करोड़ का घोटाला Cold wave:बैतूल में बढ़ी ठंड:तीन दिन में चार डिग्री गिरा पारा,आज 9 डिग्री तापमान दर्ज अब चोर मोबाइल,GPS नेटवर्क को जाम करने लगे,बैतूल में जैमर के साथ चोरी का प्रयास राहुल गांधी को भेंट की दीपाली ने अनोखी पेंटिंग,मिली सराहना बैतूल में आल इंडिया विमेंस क्रिकेट लीग शुरू,मंत्री कृष्णा गौर ने किया शुभारंभ दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत बैतूल-इंदौर हाईवे पर स्कॉर्पियो रेलिंग से टकराई, आर पार चीर दिया डिवाइडर ,तीन लोग घायल चार दिन में 8 डिग्री गिरा तापमान, बैतूल में ठंड ने दी दस्तक
Header Ad

अब कैसे लाऊं दुल्हन? बारात लेकर निकल रहा था दलित दूल्हा, घोड़ी छीन ले गए दबंग

राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर में दलित दूल्हे की घोड़ी चढ़ाई के दौरान विवाद हो गया. चार दबंग युवक दलित दूल्हे की घोड़ी लेकर भाग गए. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस सहित एसडीएम, एसपी और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी हुईं. शादी के दौरान पुलिस और प्रशासन मौजूद रहा. जानकारी के मुताबिक, दलित दूल्हा घोड़ी पर बैठकर तोरण मारने वाला ही था कि विवाद हो गया, जिसमें धमकी के बाद पहुंचे चार आरोपी दूल्हे की घोड़ी लेकर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों को ढूंढ़ती रही और घोड़ी को वापस लेकर आई. इसके बाद पुलिस पहरे में युवक की शादी की रस्में पूरी हुईं.

सांचौर में आई थी बारात

मामला जालोर के सांचौर में मंगलवार रात करीब 11 बजे का है. जानकारी के अनुसार, सांचौर के हरियाली गांव के रहने वाले सुरेश कुमार के परिवार में कार्यक्रम था. बेटी पूजा की शादी बालोतरा निवासी सुनील के साथ तय की गई थी. मंगलवार देर रात बारात हरियाली पहुंची.

दबंगों ने परिवार को दी थी धमकी

परंपरा के अनुसार, दूल्हे को तोरण तक घोड़ी पर जाना था. दबंग युवकों ने पहले ही परिवार को धमकी दी थी. इसलिए परिवार ने जल्दी से मात्र 50 फीट की दूरी तक घोड़ी पर चलकर रस्म पूरी की. रात साढ़े 11 बजे चार युवक वहां पहुंचे. उन्होंने परिवार से गाली-गलौज की और घोड़ी छीनकर भाग गए.

शादी के समय पुलिस-प्रशासन मौजूद रहा

पीड़ित परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. सूचना मिलते ही सांचौर और झाब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में एडीएम दौलतराम, एसपी ज्ञानचंद यादव, डीएसपी कांबले शरण गोपीनाथ और एसडीएम प्रमोद कुमार भी वहां आए. पुलिस ने आरोपियों से घोड़ी वापस दिलवाई. पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को घोड़ी पर बिठाकर शादी की रस्में पूरी करवाई गईं. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. शादी के दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.