
‘उसे मार डाल, नहीं तो तलाक दे दूंगा…’, पटना में देवर की हत्या करने वाली भाभी ने उगला राज, बताया 1 महीने तक ली थी फायरिंग की ट्रेनिंग
बिहार के पटना स्थित फुलवारीशरीफ में एक युवक की घर के अंदर हत्या कर दी गई थी. युवक की भाभी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. उससे ये हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही करवाई थी. यहां तक कि महिला को एक महीने तक फायरिंग की ट्रेनिंग भी दी गई थी. फिलहाल तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं.
मामला भुसौला दानापुर का है. यहां रविवार की सुबह रिजवान कुरैशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना के महज आठ घंटे में तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. आरोपियों में रिजवान का बड़ा भाई शहबाज कुरैशी उसकी पत्नी शबनम और हथियार सप्लाई करने वाला जमालुद्दीनचक निवासी सैयद रजा शामिल था.
