Logo
ब्रेकिंग
रामपुर सब स्टेशन का किसानों ने किया घेराव, बिजली कटौती और लापरवाही के खिलाफ फूटा आक्रोश Accident: बैतूल में बाइक सवार छात्रों को पिक अप ने टक्कर मारी,मौत,दो घायल Jwar scam: ज्वार खरीदी में बटाईदारों की जांच ठंडी, प्रशासन की सजगता से टला 60 करोड़ का घोटाला Cold wave:बैतूल में बढ़ी ठंड:तीन दिन में चार डिग्री गिरा पारा,आज 9 डिग्री तापमान दर्ज अब चोर मोबाइल,GPS नेटवर्क को जाम करने लगे,बैतूल में जैमर के साथ चोरी का प्रयास राहुल गांधी को भेंट की दीपाली ने अनोखी पेंटिंग,मिली सराहना बैतूल में आल इंडिया विमेंस क्रिकेट लीग शुरू,मंत्री कृष्णा गौर ने किया शुभारंभ दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत बैतूल-इंदौर हाईवे पर स्कॉर्पियो रेलिंग से टकराई, आर पार चीर दिया डिवाइडर ,तीन लोग घायल चार दिन में 8 डिग्री गिरा तापमान, बैतूल में ठंड ने दी दस्तक
Header Ad

हर रोज 1000 झटके…भारी भूकंप से क्यों परेशान हैं दुनिया का यह इलाका?

भूकंप का एक झटका लगने से ही आम तौर पर लोग डर जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक ऐसा भी देश है, जहां हर रोज भूकंप के औसतन 1000 झटके महसूस किए जा रहे हैं. यह देश है ग्रीस और इलाका है अमोरगोस का.

समाचार एजेंसी एएफपी ने एथेंस यूनिवर्सिटी की भूकंप विज्ञान प्रयोगशाला के हवाले से बताया है कि पिछले 26 जनवरी से 13 फरवरी के बीच साइक्लेड्स द्वीपसमूह के द्वीपों पर 18,400 से अधिक भूकंप दर्ज किए गए. अमोरगोस में भूकंप की वजह से आपातकाल की स्थिति बनी हुई है.

5.3 तीव्रता का भूंकप

ग्रीस के सेंटोरिनी द्वीप पर भूकंप तो रोज आ रहा है, लेकिन सबसे शक्तिशाली भूकंप का झटका 10 फरवरी को महसूस किया गया था. इस दिन यहां पर 5.3 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया. यहां रिक्टर स्केल पर 4 या उसके आसपास के झटके ही महसूस किए जा रहे हैं. हालांकि, रोज-रोज भूकंप आने की वजह से लोग यहां परेशान हो गए हैं.

भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि अमोरगोस 6 भ्रंशों से घिरा हुआ है और अधिकांश भूकंप यहां के निर्जन चट्टानी क्षेत्र के ठीक पास दर्ज किए जा रहे हैं. भूकंप और बेहतर तरीके से समझने के लिए भू-वैज्ञानिक सेंसर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

1956 में आया था भूकंप

इस इलाके में साल 1956 में शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस किया गया था. इस साल आए भूकंप की तीव्रता 7.5 और 7.7 दर्ज की गई थी. कहा जा रहा है कि इसके बाद अब भूकंप यहां सुर्खियों में है.

भूकंप की वजह से यहां के स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि कई लोग अपना घर छोड़ दूसरे शहर शिफ्ट कर गए हैं. अमोरगोस को पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां हर साल करीब 1 लाख पर्यटक आते हैं.

भूकंप की वजह से कहा जा रहा है कि इस बार यहां पर्यटकों की संख्या पर भी असर पड़ सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.