
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. सियासी दल राजनीतिक समीकरण साधने के साथ-साथ गठजोड़ बनाने में जुटे हुए हैं. आरजेडी के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन, जिसे महागठबंधन भी कहा जाता है, इसमें शामिल छोटे दलों की बड़ी सियासी ख्वाहिश सामने आने लगी है. सीपीआई माले ने 45 सीटें और मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की डिमांड रखी है. सीपीआई माले और मुकेश सहनी की मन की मुराद को तेजस्वी यादव क्या पूरा कर पाएंगे?
इंडिया गठबंधन का हिस्सा बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले, मुकेश सहनी की वीआईपी और पशुपति पारस की पार्टी एलजेपी है. सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फॉर्मूला सामने नहीं आया है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के दल जिस तरह से अपनी डिमांड रख रहे हैं, वो आरजेडी के गले ही फांस बनता जा रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.