
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत के कई शहरों पर पाक की तरफ से ड्रोन अटैक किए गए हैं. हालांकि इन हमलों को भारतीय डिफेंस फोर्स ने नाकाम कर दिया. आज सुबह लगभग 5 बजे, पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से बाइकर YIHA III कामिकेज़ ड्रोन लॉन्च किए. इन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान घनी आबादी में तबाही फैलाना चाहता था. पाकिस्तानी ड्रोन जैसे ही सीमा से एंटर हुए तुरंत भारतीय डिफेंस सिस्टम एक्टिव हो गया और सभी ड्रोन को मार गिराया. भारतीय डिफेंस सिस्टम के सामने पाकिस्तान के ड्रोन हो या फिर मिसाइल सब फुस्स साबित हो रहे हैं.
पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन में विस्फोटक भरा हुआ था. अगर ये घनी आबादी में गिरते तो कई लोगों की जान जा सकती थी. AAD यूनिट की सटीक कार्रवाई के चलते न सिर्फ ड्रोन तबाह कर दिए गए, बल्कि उनका मलबा भी आम नागरिकों से दूर इलाके में गिराया गया, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.
क्या है YIHA-III कामिकेज़ ड्रोन?
पाकिस्तान की तरफ से जो ड्रोन भारत पर छोड़े गए थे वो YIHA-III एक “लॉयटरिंग म्यूनिशन” ड्रोन है. इन ड्रोन को इस तरीके से डेवलप किया गया ताकि डिफेंस सिस्टम हो या फरि फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस इन ये ड्रोन आसानी से हमला कर सकते हैं. इसके साथ ही ये कई घंटों तक हवा में रह सकते हैं. इनती सब खूबी के बाद भारतीय डिफेंस सिस्टम के आगे पाकिस्तान के ये ड्रोन कोई काम नहीं आ पा रहे हैं. भारतीय सेना अब तक सैकडों ड्रोन खत्म कर चुकी है. इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. YIHA-III ड्रोन को तुर्की की रक्षा कंपनी ने विकसित किया है. इसका यूज सीरिया, यूक्रेन और अब पाकिस्तान कर रहा है.
पाक की मिसाइल भी नहीं आ रही काम
पाकिस्तान की मिसाइल फतेह-1 जम्मू एयर बेस, और उधमपुर पर दागी गई. रत ने पाकिस्तान की फतेह-1 मिसाइल का बराक-8 मिसाइल से जवाब दिया और उसके हमले को बेअसर कर दिया. फतेह-1 मिसाइल की रेंज 140 किलोमीटर की होती है. यह मिसाइल कई तरह के वारहेड ले जाने में भी सक्षम है. इस मिसाइल को ट्रक आधारित लॉन्चर से दागा जा सकता है. भारत की बराक-8 मिसाइल ने पाकिस्तान की मिसाइल को मिनटों में राख कर दिया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.