Logo
ब्रेकिंग
सदर में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल,आरोपी फरार पिंटू ढाबे पर मारपीट मामले ने पकड़ा तूल,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम बैतूल गंज में व्यापारी पर जानलेवा हमले का CCTV, पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला बैतूल में सर्दी ने पकड़ी रफ़्तार। 8.5 पर आया पारा। ढाई डिग्री की गिरावट आमला पुलिस ने 30 लाख की चोरी का किया खुलासा, यूपी से आरोपी गिरफ्तार — एसपी ने टीम को किया पुरस्कृत सारणी के कांग्रेस नेताओं को मिली जमानत, जलाया था शिवराज का पुतला सारणी पुलिस ने चार कांग्रेस नेताओं को किया गिरफ्तार, 2021 के आंदोलन का मामला,दो जेल गए बैतूल में रिहाई के पहले कैदी की मौत, सीने में दर्द उठा,अस्पताल में तोड़ा दम रानीपुर रोड पर हादसा,दो बाइक टकराई,दो की मौत बैतूल पुलिस महकमे में फेरबदल,चार थाना प्रभारियों के तबादले,कार्यवाहक सम्भाल रहे थाने,निरीक्षक लाइन म...
Header Ad

फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे करने के जबरदस्त फायदे

0

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुकलर की बेटी सारा तेंदुलकर काफी खूबसूरत और फिट हैं. सारा अपनी फिटनेस से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. सारा इसके लिए काफी मेहनत भी करती हैं. वो अपने वर्कआउट से लेकर अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं. अक्सर सारा अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस टिप्स और कई हेल्दी चीजें शेयर करती रहती हैं. सारा के फिटनेस रूटीन में एक एक्सरसाइज काफी इंपोर्टेंट है, जो है पिलेट्स.

सारा कई बार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिलेट्स करते हुए तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं. बता दें कि, सारा ने तो हाल ही में मुंबई के बांद्रा में पिलेट्स अकादमी भी ओपन की है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि सारा की फेवरेट एक्सरसाइज पिलेट्स करने से शरीर को क्या-क्या फायदे मिलते हैं और इसे करने का सही तरीका क्या है.

क्या होती है पिलेट्स?

पिलेट्स एक फुल बॉडी एक्सरसाइज होती है, जिसे 20वीं सदी में जोसेफ पिलेट्स नाम के एक जर्मन ट्रेनर ने शुरु किया था. इसे करने से स्टेबिलिटी, कॉर्डिनेशन और स्ट्रेंथ बेहतर होता है. रिसर्च में बताया गया है कि, पिलेट्स सिर्फ फिजिकल ही नहीं बल्कि, साइकोलॉजिकल और इमोशनली भी कई फायदे देती है. चलिए जानते हैं पिलेट्स के 5 जबरदस्त फायदों के बारे में.

कोर स्ट्रेंथ बढ़ाए

हेल्थलाइन के मुताबिक, पिलेट्स कोर स्ट्रेंथ को बढ़ाने में काफी हेल्पफुल है. जब कोर मजबूत होगा तब शरीर का बैलेंस भी बना रहेगा. पिलेट्स कोर की पावर और फंक्शन को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे पीछ और कूल्हे के दर्द

पोस्चर सही करे

पिलेट्स शरीर के पोस्चर को ठीक करने के लिए भी मददगार है. इसे करने के दौरान स्ट्रेचिंग, लेंथनिंग और स्ट्रेथनिंग की जाती है, जिससे स्पाइन मसल्स मजबूत होता है. इसके अलावा पिलेट्स करने से पूरी बॉडी मसल्स मजबूत होती हैं.

एनर्जी बूस्ट करे

पिलेट्स में करते समय ब्रीदिंग पर खास ध्यान दिया जाता है. इसे करने से दिल, फेफड़े और ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होता है. इसके अलावा ये गुड हार्मोन को रिलीज करने में मदद करता है और ऑक्सीजन फ्लो बढ़ाता है. इसे करने से आपको थकावत भी महसूस नहीं होती और शरीर एनर्जी से भरपूर रहता है.

स्ट्रेस लेवल को करे कम

रिसर्च में दावा किया गया है कि पिलेट्स स्ट्रेस लेवल को कम करने में भी मददगार है. पिलेट्स करने से सांस को कंट्रोल करके माइंडफुलनेस पर फोकस किया जाता है, जो स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल के लेवल को कम करता है. इसके अलावा ये एंडोर्फिन रिलीज करता है, जिससे मूड बेहतर होता है.

फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाए

पिलेट्स फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने के लिए सबसे बढ़िया एक्सरसाइज है. इसमें कई स्टेप्स होते हैं, जिसमें स्ट्रेचिंग और कंट्रोल्ड मूवमेंट्स का बैलेंस होता है. इसके रोजाना करने से मसल्स लंबी और मजबूत बनती है. साथ ही ज्वाइंट्स की मूवमेंट भी बेहतर होती है. खासकर हिप ओपनर, स्पाइन स्ट्रेच और हैमस्ट्रिंग स्ट्रेच जैसे पिलेट्स एक्सरसाइज फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद करती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.