Logo
ब्रेकिंग
रामपुर सब स्टेशन का किसानों ने किया घेराव, बिजली कटौती और लापरवाही के खिलाफ फूटा आक्रोश Accident: बैतूल में बाइक सवार छात्रों को पिक अप ने टक्कर मारी,मौत,दो घायल Jwar scam: ज्वार खरीदी में बटाईदारों की जांच ठंडी, प्रशासन की सजगता से टला 60 करोड़ का घोटाला Cold wave:बैतूल में बढ़ी ठंड:तीन दिन में चार डिग्री गिरा पारा,आज 9 डिग्री तापमान दर्ज अब चोर मोबाइल,GPS नेटवर्क को जाम करने लगे,बैतूल में जैमर के साथ चोरी का प्रयास राहुल गांधी को भेंट की दीपाली ने अनोखी पेंटिंग,मिली सराहना बैतूल में आल इंडिया विमेंस क्रिकेट लीग शुरू,मंत्री कृष्णा गौर ने किया शुभारंभ दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत बैतूल-इंदौर हाईवे पर स्कॉर्पियो रेलिंग से टकराई, आर पार चीर दिया डिवाइडर ,तीन लोग घायल चार दिन में 8 डिग्री गिरा तापमान, बैतूल में ठंड ने दी दस्तक
Header Ad

भिंड में भीषण हादसा, डंपर और टेंपो में टक्कर, 6 की मौत; शादी समारोह से लौट रहे थे

मध्य प्रदेश के भिंड में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 12 लोग घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर सड़क का रंग खून बहने की वजह से लाल हो गया था. हादसे के वक्त ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया था. हालांकि, इसमें घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. घटना भिंड में नेशनल हाईवे नंबर 719 पर देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा में हुई. इस हादसे में बड़े डंपर ने टेंपो में टक्कर मार दी. इस हादसे में टेंपो के अलावा दो बाइक सवार भी चपेट में आए.

सुबह 4 बजकर 40 मिनट का समय था. एनएच 719 पर देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा में अचानक एक डंपर ने टेंपो में टक्कर मार दी. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोग इधर-उधर भागते नजर आए. कुछ वहीं सड़क पर गिर गए और दम तोड़ दिया. इस भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.

गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भेजा

गंभीर रूप से घायलों को भिंड जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. मृतक एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. ये लोग भवानीपुरा के बताए जा रहे हैं. आज सुबह इटावा की ओर से बड़े डंपर (ट्रोला) ने टेंपो वाहन में टक्कर मारी थी, इस भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो लोग भी चपेट में आए. इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि देने के निर्देश दिए हैं.

जाम की सड़क

मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं. दूसरी ओर मृतकों के परिजन ने सड़क पर जाम लगा दिया, मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव पहुंचे और उन्होंने जाम लगाने वालों को समझाया, लेकिन फिर भी वो अड़े रहे, फिर डीएम मौके पर पहुंचे.

रिपोर्ट- गणेश भारद्वाज, भिंड

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.