Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार खिलाड़ी की पत्नी को सबसे सामने क्यों देना पड़ा ऐसा बयान?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रही है. 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले कई टीमें अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रहे हैं. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को तो आखिरी मौके पर अपनी टीम में 5 बदलाव करने पड़े हैं. इनमें से एक नाम दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी है. मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया, जिस पर उनकी पत्नी एलिसा हीली का एक बयान सामने आया है, जो खुद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं.

स्टार्क के ना खेलने पर एलिसा हीली का बड़ा बयान

दरअसल, मिचेल स्टार्क ने इस टूर्नामेंट में किस वजह से ना खेलने का फैसला किया है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. दूसरी ओर एलिसा हीली भी चोट के चलते विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में नहीं खेल रही हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एलिसा हीली प्रेग्नेंट हैं और स्टार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का फैसला लिया है. लेकिन एलिसा हीली ने इस अफवाह पर ब्रेक लगा दिया है.

एलिसा हीली ने स्टार्क के बाहर होने पर बात करते हुए विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा, ‘री तरफ मत देखो. मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक उनसे नहीं पूछा है. वह श्रीलंका भी गए थे और दौरे का वह चरण भी पूरा किया था. तो हां, सब ठीक है. मैं ठीक हूँ. हेड्स (ब्रैड हैडिन) ने कहा कि शायद मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन मैं गारंटी दे सकती हूं कि मैं नहीं हूं. हां हम ठीक हैं… आगे बढ़ो.’

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा.

ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.