Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

उस कमबख्त को पार्टी से निकालो, नहीं तो यूपी भेजो… औरंगजेब का गुणगान करने वाले अबू आजमी पर भड़के सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि सपा औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है. अरे उस कमबख्त को पार्टी से बाहर निकालिए और नहीं तो यूपी भेज दीजिए. उत्तर प्रदेश ऐसे लोगों का उपचार अच्छे से करता है. दरअसल, अबू आजमी ने औरंगजेब को महान बताया है. हालांकि हंगामा बरपने के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है.

सीएम योगी ने कहा कि सपा भारत के विरासत पर गौरव की अनुभूति नही करती, कम से कम जिनके नाम पर राजनीति करती है उन्हीं की बातों को मान ले. डॉक्टर लोहिया ने कहा था कि भारत की संस्कृति के भगवान राम, कृष्ण व शंकर आधार हैं. आज समाजवादी पार्टी डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों से दूर चली गई है. आज इन्होंने अपना आदर्श औरंगजेब को मान लिया है. औरंगजेब के पिता शाहजहां ने लिखा था खुदा करे ऐसी औलाद किसी को न दे.

उन्होंने कहा कि आप जाइए शाहजहां की जीवनी पढ़ लीजिए. औरंगजेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था, वो भारत का इस्लामीकरण करने आया था. कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता.

कुंभ को लेकर क्या बोले सीएम योगी?

वहीं, उन्होंने विधान परिषद में अपने भाषण के दौरान कहा कि यह वर्ष महत्वपूर्ण है. हम इसके साक्षी बन रहे हैं. महाकुंभ आज हर उस व्यक्ति के मन मस्तिष्क में छा गया है, जो लंबे समय तक दुनिया को आकर्षित करेगा. लोगों की अपनी भावनाएं हो सकती हैं. हम किसी पर अपनी बात थोप नहीं सकते, जब महाकुंभ हो रहा था तो कई पार्टियों के नेता थे जो अनर्गल प्रलाप कर रहे थे, लेकिन हम इनसे इतर मौन रहकर अपना दायित्व निभा रहे थे.

सीएम ने कहा कि कुंभ के बारे में चर्चा वही कर सकता है जिसने इस आयोजन में भाग लिया होगा. भगवान श्रीकृष्ण ने भगवत गीता में कहा कि मुझे जो जिस रूप में स्मरण करता है उसी रूप में मैं दिखाई देता हूं. यह पहला आयोजन है जिसको दुनिया की मीडिया ने सराहा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.