Logo
ब्रेकिंग
बैतूल में SIR मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस सक्रिय,BLA को दी ट्रेनिंग बैतूल में इलेक्ट्रिक गीजर की रॉड लगाते वक्त करंट से किसान की मौत जिला अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा,आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे,CS ने बनाई जांच कमेटी बैतूल में एक करोड़ तक स्कॉलरशिप अवसर,सतपुड़ा गुरुकुलम में शुरू हुआ ‘ब्रेन ऑफ बैतूल’ स्कॉलरशिप टेस्ट आठनेर में मामूली विवाद के बाद तनाव, बंद कराया,एसपी ने शांति रखने की अपील की भैंसदेही में आधा घंटे तक चली मौत से जंग — बेटे ने भालुओं से भिड़कर पिता की बचाई जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाई स्व.विनोद डागा की पुण्यतिथि, जिला अस्पताल की भोजन श... बड़ी खबर : श्री जी शुगर एंड पावर प्रा. लि. सोहागपुर ने गन्ना किसानों के मशीनीकरण की दिशा में बढ़ाया ... बैतूल मंडी में सोयाबीन में तेजी, गेहूं स्थिर — मक्का कमजोर ,modal rate 4077 रहा गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही 26 नवम्बर तक प्रतिबंधित
Header Ad

फरवरी का मौसम है या कॉकटेल…बारिश, बर्फ, हवाएं और लू सब एकसाथ

कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी..कहीं तेज हवाएं और तो कहीं लू की आहट..फरवरी का मौसम है या कॉकटेल… क्योंकि सब एकसाथ दस्तक दे रहा है. दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और आगे भी इसकी आशंका है. दिल्ली-एनसीआर में कल भी हल्की बारिश हुई थी. वहीं, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं केरल और कर्नाटक में गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. IMD ने यहां लू का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में गुरुवार की रात सबसे गरम

दिल्ली में गुरुवार को 74 साल में फरवरी की सबसे गर्म रात दर्ज की गई. दिल्ली में 27 फरवरी को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 74 साल में फरवरी माह में रात का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग ने बताया कि यह 1951 से 2025 के बीच सफदरजंग में फरवरी के महीने में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है यानी 74 सालों में सबसे गर्म रात. IMD ने बताया कि 1951 से पहले का डेटा उपलब्ध नहीं है.

हिमाचल-JK-UK में बारिश- बर्फबारी

हिमाचल, जम्मू कश्मीर-उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. हिमाचल के कुल्लू में भारी बर्फबारी के बाद नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. एवलांच की भी चेतावनी दी गई है. शिमला में बारिश के बाद पूरे इलाके में कोहरे की चादर दिख रही है. लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद नेशनल हाइवे समेत कई सड़कें बंद कर दी गई हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग सहित निचले क्षेत्रों में कल से लगातार बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है.

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर के पहाड़ी इलाकों में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है. इससे वहां मौसम का मिजाज पूरा बदल गया है. भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट देखी गई है. बर्फबारी की वजह से कुपवाड़ा का पूरा इलाका सफेद चादर में लिपटा हुआ है. घरों की छतों पर भी बर्फ की मोटी परत जम गई है. लद्दाख के कारगिल में एवलांच की खबर है.

केरल और कर्नाटक में लू की चेतावनी

उधर, दक्षिण के कुछ राज्यों में गर्मी तेवर दिखा रही है. कर्नाटक और केरल में लू का अलर्ट जारी किया गया है. तापमान 39-40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड की जा सकती है. मंगलवार और बुधवार को कन्नूर और कासरगोड में तापमान 38-39 डिग्री जबकि कोझिकोड, मलप्पुरम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोट्टायम, कोल्लम और पथानामथिट्टा में 36-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज की गई थी. आईएमडी ने कहा कि अत्यधिक गर्मी की वजह से सनस्ट्रोक (लू), डिहाइड्रेशन और थकावट जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

गर्मी के मामले में कर्नाटक भी हाई अलर्ट पर है क्योंकि मौसम विभाग ने यहां के लिए भी चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने उडुपी, उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कन्नड़ के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है, जहां तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता. मौसम विभाग ने लोगों से हाइड्रेटेड रहने, तेज धूप में जाने से बचने और गर्मी से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.