बरेली। बरेली में पुराने रोडवेज बस अड्डे पर बंदरों का आतंक रोकने के लिए लंगूर के कटआउट्स लगाए गए हैं। यहां पिछले काफी समय से पुराने रोडवेज बस अड्डे पर बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बंदरों के आतंक को रोकने के लिए रोडवेज अधिकारी कई बार नगर निगम को लिख कर भी दे चुके हैं। समस्या का समाधान न होने पर इस बार नया तरीका निकाला गया है। पुराने रोडवेज बस अड्डे पर बंदरों के आतंक को रोकने के लिए अब लंगूर के कटआउट्स लगवा दिये गए हैं, जिसे देखकर बंदर भागने लगे हैं।
  बंदरों के आतंक को रोकने में नगर निगम भले ही बेबस नजर आ रहा हो, लेकिन बरेलीवासी अपनी फैमिली की सुरक्षा को लेकर काफी चिन्तित है। बंदरों के आतंक से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। कोई घर के खुले हिस्सों को जाल से ढक रहा है तो कोई फेंसिंग करवा रहा है। लेकिन, अब रोडवेज प्रशासन इन सबसे एक कदम आगे बढ़कर लंगूर का कटआउट्स लगवा रहा है। यह कटआउट रोडवेज के कई स्थानों पर लगाये गये हैं।