औरैया । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों एवं उप्र की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने शनिवार को यहां चुनावी सभा में भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई तेजी से बढ़ी, गैस-पेट्रोल समेत अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन को अलग करने के बाद ही प्रदेश का विकास संभव होगा। धरातल पर रोजगार के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है, सिर्फ बातें ही की जाती रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय.. हमारा नारा है। सत्ता में आए तो हर वर्ग को रोजी-रोटी मिलेगी और कोई भी विकास कार्य कागजों में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 2012 में सपा सत्ता में रही तो गुंडाराज, माफिया का राज रहा। इसके बाद वर्ष 2017 में भाजपा आई तो यहां सिर्फ उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने का कार्य हुआ। विकास की बातें हुई लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। बसपा ने भूमिहीनों को भूमि दी, दलित और पिछड़ों को आगे बढ़ाया। इस सरकार में युवा रोजगार के लिए लड़ रहा है। लोकतंत्र के हाथ फैसला है, एक बार फिर पुराना विश्वास मिला तो सत्ता में जरूर आएंगे।