ललितपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट की अध्यक्षता में एवं कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष रामभरोसे कुशवाहा के नेतृत्व में जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर से 50 प्रतिशत की पाबंदी हटाने की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत ग्राम रघुनाथपुरा से की गई। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने जातिगत जनगणना के समर्थन में हस्ताक्षर किए और कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की प्रसंशा की। उपस्थित जनसमुदाय को समझाते हुए जिलाध्यक्ष राकेश रजक ने कहा कि मोदी सरकार दलितों, आदिवासियों, गरीबों, पिछड़ों के आरक्षण की विरोधी है। वह संविधान में भरोसा नहीं रखती। हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हम जनगणना कराके जनसंख्या के आधार पर आरक्षण को लागू कराके ही मानेंगे। कांग्रेस किसान मजदूर छात्र गरीब आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग के लोगों के न्याय की लड़ाई जारी रखेगी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रामभरोसे कुशवाहा, देशपत कुशवाहा पूर्व प्रधान, लखू कुशवाहा माते, फूलचंद्र कुशवाहा, कल्लू अहिरवार, मुन्नी लाल, राजाराम कुशवाहा, रामरतन कुशवाहा , प्रमोद, ब्रजकिशोर कुशवाहा, जगन्नाथ आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।