गाजियाबाद।  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर है। करीब 15 साल के बाद इस शहर में एक नई टाउनशिप डवलप करने की योजना है। करीब 1300 एकड़ से अधिक जमीन पर विकसित होने वाली यह टाउनशिप वैशाली और वसुंधरा से बड़ी होगी और करीब करीब इंदिरापुरम के बराबर होगी। यह टाउनशिप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसमें परिवहन के लिए मेट्रो के अलावा रैपिड रेल और ई-बस की सुविधा होगी, इसी प्रकार हिंडन नदी के नाम से बसने वाली इस टाउनशिप के बड़े हिस्से में हिंडन नदी को पुर्नजीवित किया जाएगा। इस टाउनशिप के अंदर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी होगा। मधुबन बापूधाम योजना के 15 वर्ष बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से हरनंदी पुरम परियोजना को मंजूरी दी गई है। सोमवार को मेरठ में मंडलायुक्त मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में हुई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 165वीं बोर्ड बैठक में इस योजन को मंजूरी दी गई।बैठक के बाद जीडीए वीसी अतुल वत्स और सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हरनंदीपुरम के नाम से बसने वाली नई टाउनशिप एरिया में तो इंदिरापुरम के बराबर होगी, लेकिन सुविधाओं में उससे बहुत आगे होगी। इसमें छोटे-बड़े आवासीय और व्यवसायिक भूखंड होंगे। इसके अलावा बहुमंजिली इमारतें भी होंगी। रोड और रैपिड रेल नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए इस योजना का खाका तैयार किया गया है। बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम ने कुछ समय गाजियाबाद शहर का नाम ही हिंडन नदी के नाम पर रखने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। इसमें शहर के कुछ नाम भी सुझाए गए थे, इसमें हरनंदी नगर सबसे अहम था। यह प्रस्ताव अभी भी सरकार के पास लंबित है।