अगर आप नया लैपटॉप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपके पास चुनने के लिए दो और मौजूद हैं। टेक कंपनी ऑनर  ने मार्केट में अपने दो नए लैपटॉप MagicBook Series X14 और X15 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये नए लैपटॉप फुल एचडी स्क्रीन, स्लीक बॉडी और 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इंटेल कोर i3 वाले X14 लैपटॉप की कीमत 38,990 रुपये और i5 वर्जन की कीमत 48,000 रुपये है। वहीं, इंटेल कोर i3 से लैस X15 के लिए आपको 40,990 रुपये खर्च करने होंगे। सिल्वर कलर ऑप्शन में आने वाले इन लैपटॉप की सेल अमेजन इंडिया पर 6 अप्रैल से शुरू होगी। 

 दोनों लैपटॉप में ऑल-मेटल बॉडी फिनिश के साथ स्टैंडर्ड रेक्टैंगुलर डिजाइन दिया गया है। पॉप-अप वेबकैम और स्लिम बेजल्स लैपटॉप के लुक को काफी प्रीमियम बनाते हैं। कंपनी इन लैपटॉप में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट वाला पावर बटन भी दे रही है। ये लैपटॉप 14 इंच और 15.6 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आते हैं। डिस्प्ले फुल एचडी रेजॉलूशन वाला है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। 

लैपटॉप 8जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं। इनमें कंपनी 10th Generation i3/i5 प्रोसेसर का ऑप्शन दे रही है। बैटरी की बात करें तो 14 इंच वाले वेरिएंट में 56Wh और 15.6 इंच वाले वेरिएंट में 42Wh की बैटरी दी गई है। दोनों लैपटॉप में कंपनी 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दे रही है।