बिलासपुर। जिले में 27 फरवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की पूरी तैयारी कर ली है। आपातकालीन बैठक लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने बताया कि अभियान को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत टीकाकरण केंद्रों में 27 फरवरी और 28 29 फरवरी को घर- घर जाकर छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। ताकि कोई भी बधाा दवा पीने से वंचित न रहे। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मनोज सेमुअल ने बताया कि इस बार जिले में लगभग 2.71 लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। जिले में 1,370 से अधिक बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर चार सदस्यों की टीम रहेगी। इस टीम द्वारा बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर अभियान को पूरा किया जाएगा।