इलाहबाद । बैंक एटीएम के कैश का गबन करने वाले दो आरोपित को  जिला पुलिस ने दबोचा है। दोनों करीब सवा साल से फरार चल रहे थे। जबकि एक आरोपित को पुलिस घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था। एटीएम में कैश डालने वाली  कंपनी में तीनों आरोपित काम करते थे। 70.30 लाख रुपये एटीएम में नहीं डाला था और  लेकर फरार हो गए थे।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम एमपी त्रिपाठी व अतिरिक्त अपराध निरीक्षक सदर कोतवाली भास्कर मिश्र की संयुक्त टीम ने सोमवार को एटीएम कैश गबन के मुख्य आरोपित प्रदीप कुमार पांडेय पुत्र रामसुमेर पांडेय निवासी खरियौना मजरा भरूई गनेशपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या और सह आरोपित विकास मिश्रा पुत्र उदितनारायण मिश्रा निवासी कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया है। प्रदीप पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है। प्रदीप पर अयोध्या के कुमारगंज थाना में दो और मामले दर्ज हैं। विकास मिश्रा के कब्जे से गबन की गई धनराशि से खरीदी गई स्कार्पियो कार और दो मोबाइल फोन, पैन कार्ड व 710 रुपये नकद भी बरामद की गई है। कार की कीमत लगभग 18 लाख रुपये है। वहीं प्रदीप के पास से एक मोबाइल फोन व 670 रुपये नकद मिले हैं।  दोनों करीब सवा साल से फरार चल रहे थे।