बिलासपुर ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा चोरी पर नियंत्रण हेतु जिले में कबाड़ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में एक साथ अभियान चलाकर कबाड़ दुकानों में दबिश देकर 19 आरोपियों से लगभग 17 टन कबाड़ कीमती लगभग 10 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
थाना सिविल लाईन के 06 प्रकरण में 06 आरोपियों से लगभग 11.5 क्विंटल कीमती 53500 रू, थाना चकरभाठा के 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों से लगभग 7.4 क्विंटल कीमती 142000 रू, थाना कोतवाली के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों से 2.40 क्विंटल कीमती 6000 रू, थाना सिरिगिट्टी के 02 प्रकरण में 02 आरोपियों से 7.5 टन कीमती 220000 रू. थाना सरकण्डा के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों से 1.1 टन कीमती 38250 रू., थाना कोटा के 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 2 क्विंटल कीमती 9000 रू., थाना तखतपुर में 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 14.5 क्विंटल कीमती 500000 रू., थाना हिर्री के 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 3520 कि.ग्रा. कीमती 35200 रू. का कबाड़ जप्त किया गया। अवैध कबाड़ के कारोबार पर यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।