छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देर रात तेज रफ्तार बस हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया है। अभी तक हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस दुर्ग जा रही थी। हादसा हिर्री थाना क्षेत्र में हुआ है।जानकारी के मुताबिक, बगीचा से दुर्ग रोडवेज कंपनी की स्लीपर बस रविवार रात दुर्ग के लिए निकली थी। अभी बस हिर्री क्षेत्र में हाईवे पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पहुंची थी कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे की ओ से जा भिड़ी।

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। टोल के पास लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को बिल्हा और सरगांव के अस्पताल में भर्ती कराया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार बताए जा रहें। अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।