बिलासपुर । जिले में अवैध कारोबार करने वालो एवं अपराधों मे संलिप्त फरार आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफतारी एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया। अवैध कार्य करने वालो एवं फरार आरोपियों के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम मे आज पशु कुरता अधिनियम प्रकरण मे गिरफतार प्रयुक्त वाहन के स्वामी सुरेश साहू द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में मवेशी व्यापारी कौशलचंद्र घृतलहरे के साथ मिलकर मवेशी को कटिंग हेतु बुचडखाना ले जाना बताया था जिसकी सतत निगरानी की जा रही थी फरार आरोपी कौशलचंद्र घृतलहरे को कोटा से अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया, जिन्होने अपना जूर्म स्वीकार किया, प्रकरण सदर में कौशलचंद्र घृतलहरे के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को दिनांक 21.05.2024 को विधिवत गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।