उन्नाव । यूपी के उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें  कोइलिया खेड़ा गांव के पास सुबह करीब पांच बजे आगरा से लखनऊ जा रही मथुरा डिपो की बस सड़क घेर कर खड़ी थी। तभी दिल्ली से लौट रहे कार सवार समाने खड़ी बस में कार पीछे से भीड़ गए। हादसे में कार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। हादसे में लखनऊ के थाना दुबग्गा के सकरौली निवासी लुकमान (40), दुर्गागंज निवासी मारूफ (45), परिवार की ही शबीना पत्नी लईक (35), रूही (30) और मेहर जहां पत्नी आसिद अली उम्र (60) घायल हो गए। सभी कार सवार बीमार मेहर जहां को दवा लेने दिल्ली गए थे। सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने सभी घायलों को सीएचसी औरास पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कार चालक लुकमान और मारूफ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शबीना, रूही और मेहर जहां को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।