दलपति विजय दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार हैं। वह मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में काम करते हैं। अपने तीन दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं। इस दौरान वह कई मौकों पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के मुख्य अभिनेता रहे। फिल्मों के अलावा वह सार्वजनिक जीवन में भी काफी सक्रिय रहते हैं। हाल में ही वह इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को जीवन से संबंधित कुछ कठोर सबक दिए, जो बच्चों को गंभीरता से समझनी चाहिए। 

पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता थालापति विजय को काफी पसंद किया जाता है। हाल में ही वह तमिलनाडु के छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा," चाहे कोई भी कारण हो,मगर किसी भी कीमत पर अपनी पहचान न खोएं। मैं अभी यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हमारे राज्य में नशीले पदार्थों का काफी ज्यादा उपयोग होता है, खासकर युवाओं में इसका बहुत अधिक उपयोग होता है।"इस दौरान छात्रों को गंभीर सबक देते हुए उन्होंने आगे कहा कि एक अभिभावक और एक राजनीतिक संगठन के नेता के रूप में उन्हे इस पर शर्म आती है। उन्होंने कहा, युवा ज्यादातर नशीले पदार्थों का शिकार बनते जा रहे हैं, हम ये कह सकते हैं कि युवाओं की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन मैं ये सब नहीं कहना चाहता और ना ही यह ऐसी बातें कहने का मंच है। मेरा कहना है कि कभी-कभी हमें इन परिस्थितियों से खुद ही खुद को बचाना पड़ता है।