बुलंदशहर । यूपी के बुलंदशहर में ऑनलाइन ठगी करने वाले 10 ठगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इसमें 15-15 हजार के दो इनामी बदमाश भी शामिल हैं। एसएसपी ने शनिवार को मीडिया से इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके बैंक अकाउंट से लगातार पैसे निकाले जा रहे हैं।
बैंक से उनको इससे संबंधित कोई भी मैसेज नहीं मिला। जब पीड़ित ने अपनी पासबुक अपडेट करायी तो पता चला कि उसके खाते से 15 लाख रुपए निकल चुके हैं। ठगी के शिकार शख्स ने इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोषियों की तलाश में जुट गई। जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वो एक गिरोह के रूप में पहले ग्रुप बनाकर घटना को अंजाम देने की योजना तैयार करते हैं। कुछ आरोपी लोगों के डेटा चोरी करते हैं कुछ केवाईसी का डेटा बेचते हैं कुछ सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करते हैं। फिर फर्जी तरीके से दस्तावेज हासिल कर मोबाइल नंबर बदलते हैं। ताकि बैंक से जरूरी ओटीपी ग्राहक को न जाकर गिरोह के पास पहुंचे और वो इससे लोगों को अपना शिकार बनाएं। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 83 हजार रुपए, 42 मोबाइल फोन, 33 सिम, 12 चेकबुक, 20 पासबुक, 14 लूज चेक और कार बरामद हुई हैं। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।