बैतूल। बैतूल बाजार में आज आयोजित बाबा रामपाल के अनुयायियों के ध्यान कार्यक्रम में जमकर हंगामा हो गया। हिंदूवादी युवाओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रवचन बंद करवा दिए और वहां बाबा रामपाल के पोस्टर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। युवा  कार्यक्रम में बांटे जा रहे साहित्य में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने से नाराज थे।

 

नगर परिषद बैतूल बाजार के सामुदायिक मंगल भवन में रामपाल के अनुयायियों ने ध्यान की अनुमति मांगी थी। जिसके बाद यहां शनिवार से आयोजन किया गया था। यहां रामपाल साहित्य वितरण के दौरान हिंदू युवाओं में आक्रोश फेल गया। मौके पर पहुंचे दर्जनों युवाओं में कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया। यहां बांटे जा रहे साहित्य पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए युवाओं ने बाबा रामपाल के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिए। जिसके चलते प्रवचन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गया। कार्यक्रम में  प्रवचन सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी। जैसे ही युवाओं को धर्म विरोधी साहित्य की जानकारी लगी तो प्रवचन स्थल के सामने नारेबाजी करते हुए युवाओं ने बाबा रामपाल का पोस्टर बैनर प्रवचन स्थल के द्वार पर जला डाला। जिसके बाद बाबा के समर्थक धीरे-धीरे कार्यक्रम स्थल से लौट गए। इस दौरान कार्यक्रम में हंगामे की खबर के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।उन्होंने युवाओं और आयोजको को समझाइश देकर मौके से हटाया। नगर परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आयोजको द्वारा ली गई ध्यान शिविर की अनुमति के अलावा प्रवचन ,साहित्य वितरण पर आपत्ति जताई। हंगामे के चलते कार्यक्रम बंद करना पड़ा।