रूठे इंद्रदेव को मनाने, बरसात के लिए ग्रामीणों ने शिवलिंग को पानी में डुबोया
मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़
बीते एक माह से रुक रुक कर
हो रही बरसात को लेकर अन्नदाता चिंता में है की खेतो
में बोवनी का कार्य किया जा
चुका है लेकिन आसमान में
काले बादलों की मौजूदगी के
बावजूद मृग नक्षत्र पूरा निकल
गया बरसात नही हो रही ग्राम
खेड़ी सावलीगढ़ के ग्रामीणों
ने स्थानीय गंगा कुंड पर हमेशा
की तरह प्राचीन शिवमन्दिर में
भोलेनाथ को पानी में डूबो दिया
इसके पूर्व जनपद सदस्या श्रीमती
सरोज राठौर एवम जितेंद्र राठौर
के मार्ग दर्शन में पंडित उल्लास
केकतपूरे ने विधिवत भोलेनाथ
की पूजा अर्चना की तत्पश्चात
महिलाओ और पुरुषो ने शिवमन्दिर में भोलेनाथ के जयकारे हर हर महादेव के जयघोष के साथ शिव लिंग
एवम नंदीश्वर को पानी में
डुबोया अंत में भोलेनाथ
की आरती की गई इस
अवसर पर बालमुकुंद राठौर
रामराव गलफट सहित अनेक
लोग उपस्थित थे खेड़ी के
समाजसेवी जितेंद्र राठौर
का कहना है जब भी शिव
जी की साधना आराधना
की है बरसात अवश्य होती
है तपस्वी महाराज दामजी
बाबा की तपोस्थली है यह
ऐसा माना जाता है