युवक ने किशोरी के सिर से तमंचा सटाकर मारी गोली, फिर खुद भी गोली मारकर जान दे दी
हाथरस । यूपी के हाथरस जिले में एक युवक ने पहले किशोरी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी गोली मारकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार किशोरी अपने घर के पास घेर में थी, तभी पीछे से युवक पहुंच गया और वारदात को अंजाम दे दिया। इस घटना के मूल में एकतरफा प्यार का मामला माना जा रहा है।
यह घटना सादाबाद क्षेत्र के एक गांव की है। इस गांव निवासी एक किशोरी कक्षा दस की छात्रा थी। उसके पिता की मौत कई साल पहले हो चुकी है। वह घर में दादा-दादी और मां के साथ रहती थी। किशोरी के बाबा ने सादाबाद कोतवाली में जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसके मुताबिक किशोरी दोपहर को करीब दो बजे घर के पास घेर में पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी। इस दौरान यहां पिपरामई गांव निवासी शिवम उर्फ भोला (19) पहुंचा और किशोरी के सिर से तमंचा सटाकर गोली चला दी। वहां पहुंची किशोरी की मां जब बचाने दौड़ी तो युवक ने खुद भी अपने सिर में गोली मारकर जान दे दी।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव अलग-अलग कुछ दूरी पर खून से लथपथ हालत में पड़े थे। दोनों के सिर से खून बह रहा था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में परिवार वालों से जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा, कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है।