देवास फरीद कुरैशी।

देवास कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में एक ग्रामीण 15 किलो शक्कर लेकर आ गया। ग्रामीण का यह दावा था कि यह शकर नकली है।पहली नजर में शकर बिल्कुल असली लग रही थी ।लेकिन थोड़ा बारीकी से देखने के बाद देवास एसडीएम  प्रतिक राव को भी कुछ संदिग्ध लगा तो उन्होंने एक कटोरी में शक्कर का सैंपल जांच के लिए खाद्य विभाग को पहुंचाया।वहीं ग्रामीण संतोष परमार का कहना है कि  ये शकर नकली है । हमने पांडा जागीर की एक दुकान से लगभग 15 से 20 किलो शकर खरीदी थी।शकर खरीदने के बाद घर जाकर उससे चावल बनाए थे । लेकिन चावल में से प्लास्टिक के दाने निकलने लगे । हमने उसे पानी में छाना तो शकर पानी में तैरने लगी। हमने इसकी शिकायत खाद विभाग में भी की थी लेकिन 4 दिनों तक खाद्य विभाग में किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए हम इसकी शिकायत करने आज जनसुनवाई में देवास कलेक्टर कार्यालय आए है। यहां से हमें आश्वासन मिला है की दो दिन में शकर की जांच कर ली जाएगी।