‘कंपकंपी’ का टीज़र रिलीज, डर से ज्यादा हंसी का धमाका
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्में खूब बन रही है। जल्द ही दर्शकों को इसी जॉनर की एक फिल्म ‘कंपकंपी’ भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में श्रेयस तलपदे और तुषार कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का जो टीजर रिलीज हुआ, उसमें वैंपायर की झलक मिलती है, साथ ही कुछ लोगों का आत्मा से सामना होता है। हॉरर के रंग में रंगी इस फिल्म में कॉमेडी भरपूर है, यह बात टीजर की चंद सीन्स में ही पता चलती है।
आत्माओं से संपर्क करते हैं श्रेयस तलपदे
टीजर की शुरुआत में कुछ लोगों के साथ मिलकर ओइजा बोर्ड पर श्रेयस तलपदे का किरदार आत्माओं से संपर्क करने की कोशिश करता है। इसी वजह से आगे चलकर सभी लोग मुश्किल में पड़ जाते हैं। श्रेयस के अलावा फिल्म में तुषार कपूर भी हैं। श्रेयस और तुषार मिलकर कॉमेडी का तड़का फिल्म में लगा रहे हैं।
फिल्म की टैगलाइन है फनी
फिल्म ‘कंपकंपी’ के साथ एक टैगलाइन लिखी है, ‘आत्मा जी दर्शन दो ना।’ फिल्म के टीजर में भी जब-तब आत्मा के होने का अहसास होता है। इस फिल्म को संगीत सिवन ने निर्देशित किया है। टीजर रिलीज के साथ संगीत सिवन को भी याद किया गया है, पिछले साल उनका निधन हो गया था।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
श्रेयस तलपदे और तुषार कपूर की फिल्म ‘कंपकंपी’ 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में तुषार और श्रेयस के अलावा भी एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। फिल्म में सोनिया राठी, वरुण पांडे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।