Khabaram desk: महाराष्ट्र के औरंगाबाद (संभाजीनगर) जिले में एक किसान ने अपने खेत में टमाटर की फसल की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगवाए हैं।  पिछले 10 दिनों में किसान के खेत से 20 से 25 किलो टमाटर चोरी हुए हैं। इसलिए उसे कैमरे लगवाने का कदम उठाना पड़ा। 

किसान शरद रावटे ने बताया कि इस समय टमाटर की कीमत आसमान छू रही है।  ऐसे में टमाटर चोरी होने से काफी नुकसान हो रहा है। पहले टमाटर की कीमत 22 से 25 रुपए प्रति किलो थी, लेकिन अब वह 100 से 200 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं।

किसान ने बताया कि उनका खेत 5 एकड़ में फैला है, जिसमें 1.5 एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे है। अब वह इससे 6 से 7 लाख रुपए कमा सकते हैं।जल्द ही खेत में दूसरी फसल पकने वाली है। कैमरे लगताने में 22 हजार रुपए खर्च आया है।टमाटर की रखवाली के लिए महाराष्ट्र के नासिक के किसान अब्दुल गनी सैयद ने एनएच टमाटर के पौधों की रखवाली के लिए खेत में तीन CCTV कैमरे लगवाए हैं।नासिक में टमाटर की 20 किलो की एक क्रेट की कीमत 2300 से 5000 रुपए है। अब्दुल गनी सैयद ने अपने तीन एकड़ खेत में टमाटर की खेती की है। इसके लिए करीब 6 लाख रुपए खर्च किए हैं। CCTV लगवाने में 25 हजार रुपए खर्च हुए हैं।

 

हो चुकी चोरी की वारदात

 

कर्नाटक में एक महिला के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए। चोर 4 जुलाई की रात हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव में पहुंचे और खेत से 50-60 बैग टमाटर लेकर फरार हो गए। महिला किसान धारिणी की शिकायत पर हलेबीडु थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है।  इसके पहले सूरत की सब्जी मंडी से 150 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। चोर टमाटरों से भरी 50-50 किली को तीन कैरेट उड़ा ले गए थे।

 

चीन के बाद भारत सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश

 

नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के अनुसार चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत ही है। ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है।

भारत में साल 2021-22 में 2 करोड़ टन से ज्यादा टमाटर का उत्पादन हुआ था। यहां मुख्य तौर पर दो तरह के टमाटर उगाए जाते हैं। हाइब्रिड और लोकल। मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है। इसके बाद सर्वाधिक टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात हैं।

 

देश में सबसे ज्यादा टमाटर उत्पादन करने वाले टॉप-5  राज्य

 

■ उत्पादन हजार टन में टमाटर उत्पादन में हिस्सा (%)

 

मध्यप्रदेश 2,970 14.63

 

गुजरात 1,395 6.87

 

बिहार 951 4.68

 

- प. बंगाल 1,284 6.33

 

-ओडिशा 1,432 7.06