ऋचा की अचानक बीमारी से टूट गए थे संजय: प्रिया दत्त
मुंबई । हाल ही में बालीवुड एक्टर संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने इंटरव्यू में बताया कि ऋचा की अचानक बीमारी और फिर निधन से संजय पूरी तरह से टूट गए थे। उन्होंने कहा कि संजय की जिंदगी में कभी स्थिरता नहीं रही और यह हादसा उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका था।
प्रिया ने कहा, “कम उम्र में ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का पता चलना और फिर ऋचा का निधन हो जाना, यह मेरे भाई के लिए बहुत ही कठिन अनुभव था। वह समय हमारे परिवार के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा।” उन्होंने आगे कहा कि जब तक आप किसी और के दर्द को नहीं देखते, तब तक अपनी परेशानियां सबसे बड़ी लगती हैं। लेकिन भगवान की कृपा से वे हर मुसीबत से मजबूत होकर उभरे हैं। संजय की जुझारू प्रवृत्ति को लेकर प्रिया ने बताया कि वह उन लोगों में से हैं जो किसी भी मुश्किल को अपने ढंग से स्वीकार करते हैं। वह ज्यादा देर तक निराश नहीं रहते और हमेशा एक नई ऊर्जा के साथ वापस लौटते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संजय और ऋचा की शादी 1987 में अमेरिका में हुई थी और महज दो साल में ऋचा को ब्रेन ट्यूमर का पता चला। इलाज के दौरान न्यूयॉर्क में उनका निधन हो गया। वर्षों बाद, संजय ने 2008 में मान्यता दत्त से शादी की और अब वे दो जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा के पिता हैं। संजय की ये कहानी इस बात की मिसाल है कि कैसे इंसान गहरे दुखों से भी उबरकर जीवन में आगे बढ़ सकता है।
बता दें कि संजय दत्त अपने दमदार अभिनय और शानदार फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा उतार-चढ़ाव से भरी रही। संजय दत्त की जिंदगी का सबसे दुखद दौर तब आया जब उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा महज 32 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर के कारण दुनिया से चली गईं। इस हादसे ने न सिर्फ संजय को तोड़ दिया बल्कि उनके परिवार को भी गहरा असर पहुंचाया।