Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लगाया गया है. IPL 2025 में स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने वाले रियान पराग दूसरे कप्तान हैं. उनसे पहले इसे लेकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी जुर्माना लग चुका है. CSK के खिलाफ राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की, जिसके बाद उसके कप्तान रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा. ये वो रकम है जो स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर IPL टीमों के कप्तानों को देने होते हैं.

IPL ने अपने प्रेस रिलीज में क्या कहा?
IPL की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि चूंकि स्लो ओवर रेट से जुड़ी ये रियान पराग की टीम की पहली गलती है, इसलिए IPL को़ड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.22 के तहत उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

हार्दिक पंड्या पर भी लग चुका है जुर्माना
रियान पराग से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले मैच में स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लग चुका है. उस मैच में उन्होंने एक मैच का बैन झेलकर वापसी की थी. वो बैन भी उन पर स्लो ओवर रेट को लेकर ही लगा था. दरअसल, सीजन में अगर किसी कप्तान को 3 बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो उस पर एक मैच का बैन लगाया जाता है.

कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में चले रियान
रियान पराग की बात करें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों चली. जिस तरह से धोनी के लिए उन्होंने स्पिनर्स के ओवर बचाकर रखे, बतौर कप्तान उनके उस फैसले की जमकर सराहना हुई. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन की बेजोड़ पारी भी खेली.

राजस्थान ने 6 रन से दर्ज की जीत
मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य से 6 रन दूर रह गई. उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बनाए. CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे. मगर तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने उसे सफलतापूर्वक डिफेंड कर अपनी टीम को मैच जिता दिया.