असिस्टेंट प्रोफेसर के 99 पदों पर निकली भर्ती
नेशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनआईटी कुरुक्षेत्र ने फैकल्ट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एनआईटी कुरुक्षेत्र की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एनआईटी कुरुक्षेत्र की वेबसाइट nitkkr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की लास्ट डेट 5 सितंबर 2022 है।एनआईटी कुरुक्षेत्र के इस भर्ती अभियान के तहत संस्थान में कुल 99 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन योग्यता : जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों वे उन्हें पीएचडी करने के बाद 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। या रिसर्च के बाद कुल 6 साल का अध्यापन का अनुभव हो। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क : इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 1000 रुपए का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा जोकि नॉन रिफंडएबल होगी। एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए 500 रुपए। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से ही जमा कराया जा सकेगा।