चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, टूर्नामेंट की शुरुआत में करीब एक सप्ताह ही बाकी रह गया है. टीम इंडिया के लिए अभी सबसे बड़ी चिंता जसप्रीत बुमराह की फिटनेस है. बुमराह पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में थे, जहां उन्होंने अपनी सारी जांच पूरी करवा ली हैं. अब रवींद्र जडेजा ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया है. बता दें कि जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज की 2 पारियों में 6 विकेट चटका चुके हैं.

कटक में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने पोस्ट-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह बताना मेरा काम नहीं है, यह सब जानकारी मेडिकल डिपार्टमेंट जारी करेगा, उन्होंने बुमराह की फिटनेस पर नजर बनाई हुई है. उम्मीद करता हूं कि वो फिट हो जाएंगे. उनका फिट होना हमारे लिए बहुत बढ़िया होगा. यह केवल हमारी टीम के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश की उम्मीदों के लिए अच्छा होगा." आपको बता दें कि जांच की रिपोर्ट्स को परखने के बाद ही BCCI जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाने पर फैसला लेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले सभी 8 देश अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं. ICC द्वारा जारी हुई डेडलाइन अनुसार सभी 8 टीम 12 फरवरी तक अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं. इसलिए BCCI के लिए चिंता बढ़ गई है क्योंकि उसे बुमराह को अंतिम स्क्वाड में शामिल करने पर फैसला अगले 2 दिन के भीतर लेना है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया था. हर्षित ने अपने वनडे डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल स्क्वाड में जगह बनाने का दावा ठोका था. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी स्क्वाड में जगह बनाने की रेस में बने हुए हैं. बुमराह समय रहते फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें हर्षित या चक्रवर्ती से रिप्लेस किया जाना संभव है.