गणेश चतुर्थी और उर्स के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम, कई ट्रेनें शुरू, देखें लिस्ट
बरेली: मेरठ और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के कारण मुरादाबाद मंडल में कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में संशोधन करना जरूरी हो गया है। नई समय सारिणी गुरुवार से लागू होगी।
आगामी गणेश चतुर्थी के मद्देनजर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने बरेली-अलीगढ़ एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है। इसके अलावा कलीर में साबिर पाक के उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए आठ और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
निम्नलिखित ट्रेनों में कोचों की संख्या में बढ़ोतरी होगी: हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर (04361/04363) और ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर (04360) में तीन-तीन अतिरिक्त जनरल कोच लगेंगे; बरेली-अलीगढ़ एक्सप्रेस (04376/04378) में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगेंगे तथा नजीबाबाद-मुरादाबाद पैसेंजर (04358) में भी एक अतिरिक्त जनरल कोच लगेगा।
चन्दौसी में गणेश चौथ मेला 5 सितंबर से 25 सितंबर तक लगेगा।