रोम । पोप फ्रांसिस ने यूरोप से यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने एकजुट होकर प्रयास करने का आग्रह कर कहा कि इस महाद्वीप को समस्या के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। हंगरी की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे फ्रांसिस ने यूरोप के भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया।पोप ने मांग की कि यूरोपीय संघ प्रवासियों के प्रवेश के लिए सुरक्षित और कानूनी तरीकों को मंजूरी दे। वहीं हंगरी सरकार लोकलुभावन मांगों के लिए यूरोप को ‘‘बंधक’’ नहीं बनाए। फ्रांसिस ने कहा, ऐसा लगता है कि हम शांति के उस सामूहिक सपने को चकनाचूर होते देख रहे हैं, क्योंकि अब युद्ध के नायक सत्ता संभाल रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक मोड़ पर, यूरोप की भूमिका महत्वपूर्ण है। …उन्होंने कहा कि यूरोप को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और लोगों को एकजुट करना होगा। पोप फ्रांसिस ने रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान कर यूक्रेनी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। हंगरी के अधिकारियों का कहना है कि फ्रांसिस यात्रा के दौरान देश के कैथोलिक समुदाय के बीच जाकर उनके सदस्यों से मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक और प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन से मिलने वाले हैं। पोप रविवार को बुडापेस्ट के कैथोलिक विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और सांस्कृतिक हस्तियों को संबोधित करने वाले हैं।