लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन के तहत छह विषयों में ऑनलाइन एमए पाठ्यक्रम शुरू किया जाना है। इसे लेकर सोमवार को विवि में फैकल्टी बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में इन कोर्सों से संबंधित प्रोग्राम प्रोजेक्ट रिपोर्ट (पीपीआर) पर चर्चा हुई। इसमें सभी विभागों को ऑनलाइन कोर्स का सिलेबस जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए।

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विवि जिन छह विषयों में ऑनलाइन एमए शुरू कर रहा है, उसमें एमए अंग्रेजी, एआईएच, पॉलीटिकल साइंस, संस्कृत, इकनॉमिक्स और एमएसडब्ल्यू शामिल हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की बोर्ड ऑफ स्टडीज से पास हुए प्रस्ताव भी बैठक में रखे गए, जो सिलेबस में परिवर्तन व अन्य विषयों से संबंधित थे, समिति ने इन्हें भी मंजूरी दी।