वोटिंग का रील बनाकर वायरल करना पड़ा महंगा,भाजपा नेता पर एफआईआर

बैतूल। शाहपुर पुलिस ने एक भाजपा नेता पर वोट डालते समय ईवीएम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। युवक भाजपा के एससी मोर्चे का प्रदेश कार्यालय सह मंत्री है।
शाहपुर पुलिस ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 का उल्लंघन मानते हुए धारा 188, और 66 आई टी एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया गया है।
शाहपुर टी आई एबी मर्सकोले ने बताया की देशावाडी निवासी हरिकेश ढाकरे के खिलाफ धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 66 आई टी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया धारा-128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एक साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। हरिकेश ठाकरे ने मतदान करते समय ईवीएम की बेलेट यूनिट का फोटो खींचा। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी भाजपा के एससी मोर्चे का प्रदेश सह मंत्री बताया जा रहा है। सामान्य निर्वाचन-2023 के पालन में यह आचार संहिता का भी सीधा उल्लंघन है। इसी आधार पर केस दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत मतदान केंद्र क्रमांक 126 देशावाडी के पीठासीन अधिकारी परमानंद ने की थी।परमानंद बड़ोरा हाईस्कूल में पदस्थ है।
प्रतिबंध के बावजूद मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले गए मतदाता
प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं के द्वारा मतदान करने के बाद प्रत्याशियों को वोट डालने के फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन अंदर ले जाना प्रतिबंध होने के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मोबाइल अंदर ले जाकर वीवी पेट एवं ईवीएम मशीन की फोटो खींची और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल भी की गई। ऐसी स्थिति में मतदान की गोपनीयता भंग होती हुई नजर आ रही है। वही जागरूक नागरिक ऐसे लोगों पर कार्यवाही की मांग भी कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए 17 तारीख को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान मतदान केंद्र पर मतदान मशीन के पास मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध था। मतदान केंद्र में मतदाताओं को मोबाइल अंदर जाने से रोका नहीं गया ऐसे में बड़ी संख्या में मतदाताओं द्वारा मतदान करते हुए वीवी पेट मशीन और ईवीएम की फोटो ली। किस प्रत्याशी को वोट दिया गया इसकी भी फोटो लेकर इंटरनेट पर वायरल किया गया। राजनीतिक दल के समर्थकों के द्वारा बाकायदा उनके द्वारा किस प्रत्याशी को मत दिया गया इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई तथा कुछ देर बाद वीडियो और फोटो डिलीट भी कर दी गई।