भारत गौरव ट्रेन का भव्य स्वागत, यात्रियों ने की स्पेशल ट्रेन की तारीफ
अयोध्या। देश के कई शहरों से नेपाल जाने वाली तीर्थ और पर्यटन को जोड़ने के लिये चलाई गई भारत गौरव ट्रेन अयोध्या पहुंची तो उसका भव्य स्वागत किया गया। इस ट्रेन के यात्रियों के स्वागत के लिए पर्यटन मंत्री, सांसद और महापौर आदि जनप्रतिनिधि फूल मालाओं और बैंड बाजों के साथ रेलवे स्टेशन पर रहे। दिल्ली से चली इस ट्रेन के तीर्थयात्री अयोध्या में हुए स्वागत से अभिभूत दिखे और उन्होंने इस स्पेशल ट्रेन की सुविधाओं की भरपूर तारीफ की। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने फूल और मालाओं से तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। श्री रामायण यात्रा के तौर पर चलाई जा रही यह ट्रेन गोरखपुर से नेपाल स्थित जनकपुर जाएगी, जिसे देवी सीता का मायका कहा जाता है। जनकपुर से बनारस के लिए ट्रेन रवाना होगी। कुल 17 दिन 18 रात में भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा यह ट्रेन पूरी करेगी। इस ट्रेन में 480 तीर्थ यात्री सवार हैं।
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन के अंदर मौजूद अटेंडर और कर्मचारी भी पारंपरिक परिधानों में दिखे। 30 यात्रियों का स्वागत करने पहुंचे पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह ने कहा, पर्यटकों के आगमन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। तीर्थयात्रियों के स्वागत के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा, 15 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री ने ऐसी ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की थी और स्पेशल ट्रेन कुछ ही महीनों के भीतर पहले दिन अयोध्या पहुंची है। ट्रेन के यात्रियों ने अयोध्या में दर्शन पूजन किया। अयोध्या पहुंचने से पहले इस ट्रेन को रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई दी। उनके साथ उत्तर पूर्व क्षेत्र के पर्यटन व संस्कृति विकास मंत्री किशन रेड्डी भी मौजूद थे। बताया गया है कि इस ट्रेन से यात्रियों को भारत के उन तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जाएगी, जो भगवान राम के जीवन में महत्वपूर्ण रहे हैं। यानी यह ट्रेन उत्तर की अयोध्या से होकर दक्षिण की अयोध्या यानी भद्राचलम तक की यात्रा करने वाली है।