बिलासपुर। डा. सीवी रामन विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय रामन लोक कला महोत्सव-2022 में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उईके शामिल होंगी। महोत्सव का शुभारंभ राज्याल के कर कमलों से होगा। पहले दिन तमनार से आए करमा दल और कोंडागांव के ककसाड़ नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर खेलो इंडिया खेलो में पहुंचने वाले विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम को राज्यपाल पुरस्कृत करेंगी। तीन दिनों तक विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी लोक कला, लोक नृत्य, लोक गाथा और लोक गीत के कलाकार प्रस्तुति देंगे। पूरा अचंल रामन लोक कला महोत्सव के आनंद में सरोबार होगा।विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि लोक कला महोत्सव 2022 में प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष अनुसुइया उईके 20 अप्रैल को शामिल होंगी। राजभवन से उनके आगमन की अनुमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में तैयारी की जा रही है। कुलसचिव शुुक्ला ने बताया कि तीन दिनों के लोक कला महोत्सव और 23 अप्रैल के वार्षिक उत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने पहले दिन शुभारंभ के बाद तमनार से आए जनक राम व साथी करमा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके ठीक बाद कोंडागांव के हरि लाल ककसाड़ नृत्य करेंगे। यह नृत्य विशेष रूप में महोत्सव में होगा।इस अवसर पर मृदा शिल्प, अलसी व केले से कपड़ा निर्माण, वुडन आर्ट, राट आर्ट, बेलमेटल, क्राफ्ट एंड किऐशन, बांस कला, आर्गेनिग खेती, मोती कृषक एवं आयुर्वेदिक उत्पाद को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।