लगभग एक सप्ताह के विरोध और हिंसा के बाद उडुपी और बेंगलुरु में निषेधाज्ञा के बीच कर्नाटक में हाई स्कूल सोमवार को फिर से खुल गए। शिक्षण संस्थानों में धार्मिक परिधानों पर प्रतिबंध लगाने के हाईकोर्ट के प्रस्ताव के बाद सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया है। कल स्कूलों में छात्राओं को क्लास के बाहर ही हिजाब हटाने के लिए कहा गया।

 इस बीच, हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कॉलेज इस तरह के प्रतिबंध पर फैसला नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास कोई कानूनी आधार नहीं है। हाईकोर्ट इस मामले में आज यानी मंगलवार को आगे की सुनवाई करेगा।