भिलाई। पांच शातिरों ने दो लोगों से जमीन बेचने के नाम पर सात लाख 60 हजार रुपये की ठगी की है। आरोपितों ने षडयंत्र के तहत दोनों पीड़ितों को फंसाया और उनसे ठगी की। दोनों पीड़ितों ने इसकी पुलिस से भी शिकायत की।लेकिन, पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद विवश होकर दोनों को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।प्रकरण के मुताबिक मदर टेरेसा नगर निवासी आरोपित मो. मकबूल और शांति नगर निवासी दिनेश कुजूर से दोनों शिकायतकर्ताओं की पहले से पहचान थी। दोनों आरोपित 22 फरवरी 2012 को ग्राम सलौनी खैरागढ़ जिला राजनांदगांव निवासी आरोपित शिव कुमार डडसेना को लेकर पीड़ितों के पास पहुंचे।आरोपितों ने कहा था कि शिव कुमार डडसेना की ग्राम पटेवा में चार एकड़ जमीन है। जिसे वो बेचना चाहता है। दोनों पीड़ितों ने उस जमीन को खरीदने की इच्छा जताई और 90 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन का सौदा किया। इसके बाद दोनों पीड़ितों ने आठ हजार रुपये उसी दिन बयाना के तौर पर दे दिया।